पवित्र रिश्ता के अर्चना-मानव की बेटी ओवी यानी श्रुति कंवर का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:
टीवी का पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता के किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में बसे हुए हैं. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला, साथ ही इस सीरियल से जुड़े दूसरे किरदार भी खूब पसंद किए हैं. इस शो में मानव और अर्चना की बेटी ओवी का किरदार निभाने वाली बेहद मासूम सी दिखने वाली एक्ट्रेस श्रुति कंवर तो आपको याद ही होगी. ओवी के किरदार की वजह से श्रुति हर घर पहचानी जाने लगीं.
श्रुति कंवर झारखंड के जमशेदपुर शहर से आती है. साल 1991 में जन्मीं श्रुति ने जमशेदपुर से अपनी स्कूलिंग की. कॉलेज की पढ़ाई के बाद श्रुति ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की ठान ली.
Featured Video Of The Day
Bihar Election में Ram Mandir को लेकर Ravi Kishan ने Khesari Lal पर साधा निशाना