पलक तिवारी का पहला म्यूजिक एल्बम 'Bijlee Bijlee' रिलीज, हार्डी संधू संग खूब जमी केमेस्ट्री...Video वायरल

अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) का आज पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ है, जो खूब धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पलक तिवारी पहला सॉग रिलीज
नई दिल्ली:

अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. कई दिनों से पलक अपने पहले म्यूजिक एल्बम को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं. जो आज रिलीज किया गया है. इस म्यूजिक एल्बम का नाम 'Bijlee Bijlee' है. इस वीडियो में उनके साथ फेमस पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री काफी शानदार लग रही है. इस सॉन्ग ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

पलक तिवारी (Palak Tiwari) के इस पहले सॉन्ग को अरविंद खारिया ने डायरेक्ट किया है. साथ ही जानी ने इसे लिखा है और बी प्राक ने संगीत दिया है. वहीं हार्डी संधू (Hardy Sandhu) ने इसे अपनी आवाज दी है. इस म्यूजिक वीडियो को देख उनके फैन्स काफी खुश हैं और जमकर पलक की तारीफ कर रहे हैं. इसी के साथ उनका ये वीडियो लाखों व्यूज पार कर चूका है.

बता दें, पलक तिवारी (Palak Tiwari) इस म्यूजिक वीडियो के बाद जल्द ही फिल्म 'रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. जिसे विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है. पलक तिवारी के साथ-साथ विवेक ओबेरॉय भी इस फिल्म में नजर आने वाले है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?