Palak Tiwari ने ट्रेडिशनल लुक में अंग्रेजी गाने 'love nwantiti' पर किया जोरदार डांस, क्यूट अंदाज से जीता फैन्स का दिल

अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. हालही में पलक ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पलक तिवारी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. सोशल मीडिया पर पलक की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हालही में पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपना 21 वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका ट्रेडिशनल रूप दिखाई दे रहा है. इस वीडियो  में देखा जा सकता है कि पलक तिवारी (Palak Tiwari) अंग्रेजी गाने 'love nwantiti' पर सूट पहन कर डांस कर रही हैं. पलक का ये अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

पलक तिवारी (Palak Tiwari)  वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को  देख उनके फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे है. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'Mind blowing gorgeous and stunning', तो किसी ने लिखा है 'Palak..got grace..and beauty'. इसी के साथ उनके इस वीडियो पर अब तक 93 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है और 15 हजार से ज्यादा इस पर लाइक आ चुके हैं.

Advertisement

बता दें, पलक तिवारी (Palak Tiwari) जल्द ही फिल्म 'रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. जिसे विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है. पलक तिवारी के साथ-साथ विवेक ओबेरॉय भी इस फिल्म में नजर आने वाले है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान