पाकिस्तानी एक्टर का सलमान खान पर कॉपी करने का आरोप, बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार को लेकर फैन्स भिड़े

पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 पर कॉपी करने के आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सलमान पर अदनान सिद्दीकी का आरोप
नई दिल्ली:

सलमान खान का शो बिग बॉस 16 शुरू हो चुका है. इस बार वीकेंड का वार शनिवार और रविवार की बजाय शुक्रवार और शनिवार को आएगा. लेकिन पाकिस्तान के एक एक्टर ने सलमान खान पर और उनके शो पर उन्हें कॉपी करने का आरोप लगाया है. इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान घर के सदस्यों के साथ डिनर करते नजर आएंगे. बस इसी बात को लेकर पाकिस्तान एक्टर अदनान सिद्दीकी ने सलमान खान पर उन्हें कॉपी करने का आरोप लगा दिया है.

आइए को आपको माजरा समझाते हैं. अदनान सिद्दीकी पाकिस्तान में बिग बॉस की तरह का ही शो तमाशा होस्ट करते हैं. अदनान ने सलमान खान की फोटो शेयर करते हुए उस पर लिखा है, 'पहली बार सलमान खान बिग बॉस हाउस में घर के सदस्यों के साथ डिनर कर रहे हैं और घर के अंदर से वीकेंड का वार होस्ट कर रहे हैं. बिल्कुल उसी तरह जैसे अदनान सिद्दीकी तमाशा में करते हैं.' इस फोटो को शेयर करते हुए अदनान सिद्दीकी ने कैप्शन लिखा, 'मेरे दोस्तो/आलोचकों...मैं अपनी बात कह दी है.'

हालांकि इस बात को लेकर फैन्स एक दूसरे से भिड़े हुए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'मैं सहमत हूं. आप जिस तरह तमाशा को होस्ट करते हुए, उस तरह से अच्छाइयां ली गई हैं. फिर सदस्यों को खाने पर ले जाना और बाहर घुमाना जैसी चीजें भी बिग बॉस में सलमान खान ने कभी नहीं की है.' एक अन्य ने लिखा है, आप लोगों ने पूरा बिग बॉस कॉपी कर लिया, लेकिन वह एक चीज भी कॉपी नहीं कर सकता. इस तरह दोनों देशों के फैन्स एक दूसरे से टकरा रहे हैं.

Advertisement

VIDEO: आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor पर Former DGMO ने कहा- 'पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ...'