Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: 'विराट' करेगा 'सई' को प्रपोज तो फूट-फूटकर रोएगी 'पाखी', फैंस के यूं आए रिएक्शन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: गुम हैं किसीके प्यार में सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में विराट और सई की बातों से पाखी फूट फूटकर रोती हुई नजर आएगी. इसे देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: गुम हैं किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड देख फैंस दे रहे रिएक्शन
नई दिल्ली:

गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल की कहानी में नया मोड़ लाने के लिए मेकर्स पूरी तरह तैयार हैं. जहां हाल ही में विराट के सई को प्रपोज करने का प्रोमो देखने के बाद सैराट फैंस जहां खुश हुए थे तो वहीं सई के फैंस को डॉक्टर सत्या की बजाय विराट का उसकी जिंदगी में आना पसंद नहीं आया था. इसी बीच सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में पाखी फूट फूटकर रोती हुई नजर आएगी. आइए हम आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे. 

अपकमिंग एपिसोड में विराट, सई को प्रपोज करेगा और पाखी दोनों की बात फोन पर सुन लेगी. इसे सुनकर उसका दिल टूट जाएगी. जबकि वह और विराट खूबसूरत पलों को याद करेंगे. इसके अलावा आने वाले एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिलेगा कि डॉक्टर सत्या विराट और सई की तस्वीर खींचेगा. जबकि घर जाकर सवि, सई को पाखी को मनाने के लिए कहेगी.

औनस्क्रीन कैमेस्ट्री देखते हुए फैंस डॉक्टर सत्या यानी हर्षद अरोड़ा के साथ आयशा सिंह की कैमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. 

दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान