नए प्लॉट और ट्विस्ट के साथ प्राइम वीडियो पर वापसी करने वाली हैं ये धांसू वेब सीरीज, आखिरी वाली का तो चार साल से हो रहा है इंतजार

कुछ ऐसी वेब सीरीज भी नजर आएंगी जिसका सीजन वन दर्शकों को बहुत पसंद आया और उसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेजन पर आ रहे हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज
नई दिल्ली:

अमेज़न प्राइम वीडियो लगातार ऐसा कंटेंट लेकर पेश हो रहा है जो हर किस्म के जोनर को पसंद करने वाले दर्शकों को एंटरटेन करता है. आने वाले समय में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ओरिजनल सीरीज नजर आने वाली हैं. साथ ही कई बड़ी फिल्म्स भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होंगी. इसके अलावा कुछ ऐसी वेब सीरीज भी नजर आएंगी जिसका सीजन वन दर्शकों को बहुत पसंद आया और उसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. आपको बताते हैं वो कौन कौन सी वेब सीरीज हैं जिनका अगला सीजन इस बार अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दिखाई देगा और आपका इंतजार खत्म करेगा.

बंदिश बैंडिट सीजन 2

इस रोमांटिक म्यूजिकल वेब सीरीज को दर्शके एक बार फिर देख सकते हैं. इस बार राधे और तमन्ना, जो पहले लवर और बैंडमेट्स दोनों रह चुके हैं खुद को एक बेंड कॉम्पिटिशन में खड़ा पाएंगे. क्या इस प्रतियोगिता का असर उनके रिलेशनशिप पर भी पड़ेगा.

मिर्जापुर सीजन 3

सीज वन और टू के बाद मिर्जापुर का सीजन थ्री भी रिलीज के लिए तैयार है. इस बार गुड्डू और गोली को चुनौती देने एक नया शख्स मैदान में उतर रहा है. जो इस बार जंग को और दिलचस्प बनाएगा.

Advertisement

पंचायत सीजन 3

पंचायत वेब सीरीज के भी दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब नए सीजन में अभिषेक एक बार फिर फुलेरा की पॉलिटिक्स को समझने निकलेंगे. प्रधान और भूषण भी पंचायत चुनाव को दिलचस्प बनाएंगे

Advertisement

द फैमिली मैन सीजन 3

द फैमिली मैन के दोनों ही सीजन में मनोज बाजपेयी की उम्दा अदाकारी और दिलचस्प थ्रिल्स ने दर्शकों को बांधे रखा. अब सीजन थ्री की बारी है. एक नए सस्पेंस के साथ द फैमिली मैन फिर नई खोज पर निकला नजर आएगा.

Advertisement

पाताल लोक सीजन 2

हाथीराम को एक नए इन्वेस्टीगेशन पर देखने के लिए लोग कई सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वो इंतजार अब खत्म हुआ समझिए. हाथीराम और अंसारी फिर एक टीम बनकर नए केस सुलझाने जल्द निकलते नजर आएंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात