शाहरुख-गौरी नहीं टीवी के इस कपल की लव स्टोरी से इंस्पायर्ड हुई फराह खान, बनाना चाहती हैं फिल्म 

फराह खान हाल ही में अनुपमा फेम गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी से काफी इम्प्रैस होती हुई नजर आईं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Farah Khan Film: गौरव खन्ना की लव स्टोरी से इम्प्रेस हुईं फराह खान
नई दिल्ली:

पॉपुलर रियलिटी शो मास्टरशेफ में इन दिनों बतौर जज नजर आ रहीं फराह खान हाल ही में एक्टर गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी से इप्रेस होती नजर आईं. दरअसल, हिना खान और रॉकी जायसवाल ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में हाल ही में शिरकत की थी, जिसमें होली स्पेशल डिश से कंटेस्टेंट जज को इम्प्रैस करते हुए नजर आए थे. वहीं इस दौरान  गौरव खन्ना से जब उनकी वाइफ आकांक्षा चमोला से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उनकी प्यार की कहानी ने सभी का दिल जीत लिया. 

गौरव खन्ना ने शो में बताया कि उनकी और आकांक्षा की मुलाकात ऑडिशन के दौरान हुई थी. एक्टर ने बताया कि वह ऑडिशन के लिए जा रहे थे तब आकांक्षा को उन्होंने पहली बार देखा और उनका इंटरेस्ट जाग गया. जबकि आकांक्षा उन्हें नहीं जानती थीं. आगे उन्होंने ऐसे नए एक्टर के तौर पर बिहेव किया और एक्ट्रेस से टीवी इंडस्ट्री में रोल कैसे मिले इसके तरीके के बारे में पूछा. 

Advertisement

खुद को उन्होंने सहज बातचीत करने वाला भी कहते हुए बताया कि उनका नाम राकेश है, जो आकांक्षा को पुराने जमाने का लगा. आकांक्षा ने बताया कि वह दूसरे ऑडिशन के लिए जा रही थीं और फिर गौरव ने उन्हें साथ ले जाने की पेशकश की. वह उनके ऑडिशन वेन्यू पर गए और फिर आकांक्षा से उनके बारे में गूगल करने के लिए कहा. वह मुस्कुराईं और गौरव ने मजाकिया अंदाज में कहा, "हंसी तो फंसी. मैं फंस गया."

Advertisement

फराह कपल की लव स्टोरी को सुनती रहीं और फिर अपनी नई फिल्म की कहानी बनाने को कहा. वहीं हिना खान ने भी कहा कि इस पर एक डेली सोप बन सकता है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी 24 नवंबर 2016 में हुई थी. कानपुर में शादी की सभी रस्में निभाई गई थी, जो 3 दिन तक चली थीं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो आकांक्षा चमोला जहां काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं तो वहीं गौरव खन्ना को अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया के रोल के लिए काफी सराहा गया है. वहीं फैंस उन्हें शो में एक बार फिर देखना चाहते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Canada Relations: Justin Trudeau के हटने के बाद क्या अब सुधरेंगे भारत कनाडा के संबंध?