ओटीटी पर मौजूद इन वेब सीरीज में खलनायकों का रहा भौकाल, 19 साल का लड़का पड़ा बड़े-बड़े सितारों पर भारी, खूब बजा डंका

ओटीटी की दुनिया के विलेन हीरो पर भारी पड़ते हैं. अगर यकीन नहीं होता तो अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर मौजूद इन वेब सीरीज को तुरंत देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हीरो नहीं विलेन ने बनाया इन वेब सीरीज को पॉपुलर
नई दिल्ली:

फिल्म हो या वेब सीरीज हो, इन दोनों में ही हीरो हीरोइन जितने जरूरी होते हैं, कहानी को आगे बढ़ाने के लिए विलेन भी उतनी ही अहमियत रखते हैं. बल्कि ये कहें कि विलेन ही कहानी को ज्यादा दिलचस्प, थ्रिलिंग और मजेदार बनाते हैं तो भी कुछ गलत नहीं होगा. आज हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसमें विलेन हीरो पर इस कदर भारी पड़े कि वेब सीरीज में उनका जिक्र ज्यादा हुआ. इन्हीं में से एक वेब सीरीज तो ऐसी है जिसमें महज 19 साल के लड़के ने विलेन का किरदार अदा किया और बड़े बड़े एक्टर पर भारी पड़ गया.

गन्स एंड गुलाब्स
साल 2023 में आई इस वेब सीरीज में लीड रोल में थे राजकुमार राव. ये वेब सीरीज यूं भी बहुत चर्चाओं में रही. लेकिन गुलशन देवैया के रोल की तो बात ही कुछ और थी जो सीरीज में चार कट आत्माराम के रोल में नजर आए. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.

मिर्जापुर
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध वेब सीरीज मिर्जापुर का जिक्र आए तो कालीन भईया की याद भी आ ही जाती है. साथ में मुन्ना त्रिपाठी भी जेहन में आ जाते हैं. इस वेब सीरीज में ये दोनों निगेटिव किरदार खूब सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे.

Advertisement

असुर
इस वेब सीरीज के दोनों सीजन में अरशद वारसी और वरुण सोबती जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए. लेकिन लाइम लाइट में रहे 19 साल के विशेष बंसल जिन्होंने सीरीज में एक साइको विलेन की भूमिका निभाई. फिलहाल वेब सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Advertisement

फैमिली मैन 2
इस वेब  सीरीज में मनोज बाजपेयी को नजरअंदाज करना तकरीबन नामुमकिन है. लेकिन उनकी नाक के नीचे से सीन चुरा कर ले गईं साउथ इंडियन एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु जो अमेजॉन प्राइम वीडियो की इस सीरीज में निगेटिव रोल में दिखाई दीं.

Advertisement

पाताल लोक
इस सीरीज में हाथी राम में जितनी सुर्खियां बटोरी उससे कहीं ज्यादा हिट हुए हथौड़ा त्यागी. अमेजॉन प्राइम वीडियो की इस सीरीज में अभिषेक बनर्जी ने ये रोल अदा किया था.

Advertisement

सैक्रेड गेम्स
इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जम कर हाईलाइट हुए. वो गणेश गायतोंडे के निगेटिव किरदार में दिखाई दिए थे. सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

South Cinema: साउथ में सच का खेल, इसके आगे बॉलीवुड फेल?

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला