कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के जरिए टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचाते हैं. उनके शो पर हर हफ्ते सितारे आते हैं, जो अपनी जिंदगी के अनकहे किस्सी साझा करते हैं. इस दौरान हंसी के ठहाके से शो गूंज उठता है. वहीं, हाल ही में कपिल शर्मा शो का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) कपिल शर्मा के साथ मिलकर अरेबिक गाना गाती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi), गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) मिलकर अरेबिक गाना गाती नजर आ रही हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) का यह वीडियो यूं तो पुराना है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नोरा के इस वीडियो को फिल्मीग्यान वीडियोज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है.
एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) के करियर की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले एक्ट्रेस का गाना 'नाच मेरी रानी' रिलीज हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया था. इस गाने ने लोगों को थिरकने पर भी मजबूर कर दिया था. नोरा फतेही और गुरु रंधावा के इस गाने को अब तक 20 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. नोरा फतेही जल्द ही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से जुड़ी नोरा फतेही का एक क्लिप भी वायरल हुआ था, जिसमें उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था.