नोरा फतेही को बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है. बॉलीवुड में उन्हें उनके बेहतरीन डांस स्टाइल और स्टाइलिश आउफिट के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. यह वीडियो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट का है. वीडियो में नोरा फतेही काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. इसमें कोई शक नहीं की नोरा की खूबसरती के लोग दीवाने हैं और इसी खूबसूरती पर शो के जज टेरेंस लुईस का भी दिल आ गया है. दोनों का यह वीडियो खूब धूम मचा रहा है.
वैसे तो नोरा और टेरेंस लुईस को एक साथ स्टेज पर डांस करते कई बार देखा जा चुका है, लेकिन इस वीडियो में दोनों की इशारों ही इशारो में बाते कुछ और ही कहानी कह रही हैं. दोनों जैसे ही स्टेज पर जाते हैं वैसे ही सलमान खान का पॉपुलर सॉन्ग 'पहला पहला प्यार है' बजने लगता है. जिसके बाद नोरा शर्म से लाल हो जाती हैं. वहीं टेरेंस लुईस नोरा को गोद में उठा कर डांस करते हैं. शो की दूसरी जज गीता कपूर दोनों की परफॉर्मेंस को काफी एंजॉय कर रही होती हैं. वहीं टेरेंस रोमांटिक मूड में नजर आते हैं. फैंस का इस वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
आपको बात दें कि इस शो में नोरा बस कुछ ही समय के लिए नजर आईं थीं, लेकिन थोड़े ही समय में उन्होंने फैंस को जजेज का दिल जीत लिया था. नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी. नोरा फतेही ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म में नोरा का धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा..