निमृत कौर आहलूवालिया ने बताया उनके साथ हुई थी सुप्रीम कोर्ट के अंदर छेड़छाड़, बोलीं- चल रही थी सुनवाई, लोगों से भरा था कमरा और...

एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और बताया कि सुप्रीम कोर्ट के अंदर उनसे छेड़छाड़ हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
निमृत कौर आहलूवालिया के साथ सुप्रीम कोर्ट में हुई थी छेड़छाड़
नई दिल्ली:

छोटी सरदारनी और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रहीं टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया ने हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कानून की पढ़ाई करने के दौरान एक घटना का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट, जिसे वह बहुत सेफ समझती थीं. वहां उनके साथ छेड़छाड़ हुई. एक्ट्रेस ने कहा, "जब सुप्रीम कोर्ट में एक वरिष्ठ वकील द्वारा सुनवाई चल रही थी, तब वहां मेरे साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न किया गया." उन्होंने यह भी कहा कि वह कॉलेज में तीसरे साल में थी और एक हाईप्रोफाइल केस के लिए वह कोर्ट कई थीं.

निमृत कौर ने कहा, “मैं कॉलेज के तीसरे साल में थी और एक हाई-प्रोफाइल केस की सुनवाई के लिए कोर्ट गई थी. कोर्ट रूम खचाखच भरा हुआ था, जज भी मौजूद थे. मैं अकेली नहीं थी जिसके साथ उस आदमी ने छेड़छाड़ की.” एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे वह एक दोस्त की दोस्त की मदद से कोर्ट रूम में दाखिल हुई थी, जो कानूनी सलाहकार के तौर पर काम कर रहा था. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया,  “वह आदमी, अपने रोब (वकील का गाउन) में... मैंने पहले अपने पीछे किसी का हाथ महसूस किया. मुझे लगा कि मैं बहुत ज्यादा सोच रही हूं. वहां बहुत भीड़ थी. मैंने पीछे देखा, और वह सीधे सामने देख रहा था, मेरी मौजूदगी को भी नहीं पहचान रहा था. मैं दूसरी जगह चली गई. वह भी मेरे पीछे आया. उसने मेरे हाथ को छुआ, फिर मेरे पीछे फिर छुआ. मैं सदमे में थी. मेरी आंखों से आंसू बह निकले.” 

Advertisement

निमृत कौर ने बताया कि पास में खड़ी एक वरिष्ठ महिला वकील ने उनकी परेशानी को देखा. उन्होंने लड़के की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह ठीक हैं. तो उन्होंने इशारा किया तो उन्होंने कहा कि उस लड़के ने उन्हें भी उसी दिन छेड़ा था. उस औरत ने निमृत को खींचा और आदमी को चांटा मारा और अधिकारियों को बुलाया. निमृत ने कहा, पुलिस आई. अफरातफरी मची. मैं डरी हुई थी क्योंकि मैंने सोचा कि सबसे सेफ जगह पर हूं. सुप्रीम कोर्ट और यह फिर भी हुआ. 

Advertisement

निमृत आरोप लगाना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने लिखित माफीनामा हासिल कर लिया और उस व्यक्ति से यह स्वीकार करवा लिया कि उसने उसके साथ क्या किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: 2 घंटे बातचीत में Vladimir Putin से क्या-कुछ बोले Donald Trump? | Ceasefire