हाई हील्स उतार नंगे पैर चलने को मजबूर हुईं ये एक्ट्रेस, मुंबई की बारिश बन गई मुसीबत

इन दिनों देश के कई हिस्सों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. मुंबई में बारिश लगातार अपना रंग दिख रही है. हर जगह जलभराव जैसी समस्या बनी हुई है. जिसके चलते आम से लेकर खास तक, सभी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निक्की तंबोली
नई दिल्ली:

इन दिनों देश के कई हिस्सों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. मुंबई में बारिश लगातार अपना रंग दिख रही है. हर जगह जलभराव जैसी समस्या बनी हुई है. जिसके चलते आम से लेकर खास तक, सभी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को घर से निकलने में भी दिक्कत आ रही हैं. इस बीच बिग बॉस की एक एक्स कंटेस्टेंट और अभिनेत्री के लिए मुंबई की बारिश मुसीबत बन गई है. जिसके कारण अभिनेत्री को अपने सैंडल उतारकर घूमना पड़ा है. 

यह अभिनेत्री निक्की तंबोली है. मुंबई की बारिश निक्की के लिए काफी मुसीबत बनती दिखाई दी है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर निक्की तंबोली का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह अपने हाथ में सैंडल लेकर नंगे पैर घूमती दिखाई दी हैं. दरअसल निक्की तंबोली बारिश के बाद मुंबई में स्पॉट हुईं. वह येलो कलर के क्रॉप टॉप, ब्लू जींस और व्हाइट कलर की हाई हील्स में नजर आईं. बारिश से हर जगह हुई फिसलन के कारण निक्की तंबोली अपनी हाई हील्स से चल नहीं पा रही थी.

वह कोशिश करती हैं लेकिन वीडियो में वह काफी डरी दिखाई देती हैं. इसके बाद निक्की तंबोली अपनी हाई हिल्स उतारकर हाथ में ले लेती हैं और नंगे पैर कार तक जाती हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. निक्की तंबोली के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने निक्की तंबोली की तारीफ करते हुए लिखा, 'गुड, फैशन से पहले खुद सुरक्षित रहो.' दूसरे ने लिखा, 'ब्यूटी विद ब्रेन.' वहीं बहुत से फैंस ने हाई हील्स उतार नंगे पैर चलने पर कहा है कि उन्होंने सही फैसला किया है. 

बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर टी-शर्ट और पजामा में दिखे आमिर खान

Featured Video Of The Day
Patna: 'सरकार ही रोडमैप देती है...' Nitish Kumar की शपथ के बाद बोले Ramkripal Yadav | Bihar | Oath