Nikki Tamboli इस खतरनाक रियलिटी शो में आएंगी नजर, पूछा हिंट तो शेर की तरह लगीं गुर्राने- देखें Video

निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) बिग बॉस 14 की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं. अब उन्होंने एक नए रियलिटी शो में हिस्सा लेने का इशारा किया है. वहीं, वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) इस रियलिटी शो में आ सकती हैं नजर
नई दिल्ली:

निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) बिग बॉस 14 की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं. निक्की तम्बोली को बिग बॉस हाउस में पहले दिन से ही सलमान खान पसंद करते थे, और उनकी वह पसंदीदा कंटेस्टेंट भी थीं. हालांकि शो में आगे जाकर सलमान खान को उनका अंदाज पसंद नहीं आया था. लेकिन अब निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli Video) ने इशारा कर दिया है कि वह एक खतरनाक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में नजर आ सकती हैं. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) का हिस्सा बन सकती हैं. वहीं इस बीच खबर आ रही है कि निक्की तम्बोली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं, और उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है. 

जब नशे में धुत होकर घर पहुंची भाग्यश्री और इस शख्स के जड़ दिया जोरदार थप्पड़- देखें Video

Advertisement

निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट वीजे एंडी से एक वीडियो पर बात कर रही हैं और वह उनसे निक्की तम्बोली के अगले प्रोजेक्ट को लेकर पूछते हैं. जिसके बाद निक्की तम्बोली बहुत ही मजेदार तरीके से जवाब देती हैं. निक्की कहती हैं, 'मैं फिर से रियलिटी शो कर सकती हूं. मैं उसका नाम नहीं बताऊंगी.' इस पर जब उनसे हिंट देने के लिए कहा जाता है तो वह शेर की तरह गुर्राने लगती हैं. इस तरह से एंडी तेजी से हंसने लगते हैं जबकि निक्की उन्हें खामोश रहने का इशारा करती है. इस तरह निक्की तम्बोली का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

Advertisement

जॉनी लीवर की बिटिया जैमी लीवर ने आशा भोंसले बनकर टोनी कक्कड़ के सॉन्ग का उड़ाया मजाक- देखें Video

Advertisement

बता दें कि निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli Bigg Boss 14) जल्दी ही मीत ब्रदर्स के अगले सॉन्ग में नजर आएंगी. इसकी शूटिंग निक्की ने कुछ समय पहले ही खत्म की है. अगर निक्की तम्बोली खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेती हैं तो यह उनके फैन्स के लिए वाकई काफी मजेदार होगा क्योंकि इस तरह उन्हें उनका एक्शन अंदाज भी देखने को मिलेगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!
Topics mentioned in this article