चंद्रकांता में शिवदत्त के बेटे निकितिन धीर की 10 तस्वीरें,'चेन्नई एक्सप्रेस'में शाहरुख खान को दिया था टक्कर

 निकितिन धीर के सोशल मीडिया पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा फिल्मों में विलेन रोल करने वाले एक्टर कितने बडे़ फैमिली मैन हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
निकितिन धीर की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

एक्टर पंकज धीर को हम चंद्रकांता में शिवदत्त और महाभारत में कर्ण के रोल से जानते हैं. इसके अलावा एक्टर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. पंकज ने फिल्मों से शुरुआत की, लेकिन उन्हें पहचान टीवी से मिली. फिलहाल एक्टर एक्टिंग से दूर हैं और अब उनके बेटे निकितिन धीर एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा रहे हैं. निकितिन को हम शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्स्प्रेस में थंगाबली के रोल से जानते हैं. निकितिन अपनी लंबी चौड़ी कद-काठी के लिए जाने जाते हैं और फिल्मों में उन्हें मारधाड़ के ही रोल दिए जाते हैं. आइए इन 10 तस्वीरों के जरिए जानते हैं 38 साल के इस शानदार एक्टर के बारे में.
 

निकितिन धीर का जन्म 1987 को मुंबई में हुआ था और उनकी पढ़ाई भी मुंबई से हुई थी.
 

निकितिन ने साल 2008 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर से की, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ दिखे थे.
 

इसके बाद वह सलमान खान और आसिन स्टारर फिल्म रेडी में दिखे थे. यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें उनका रोल काफी मजेदार था.
 

Advertisement

इतना काम करने के बाद निकितिन को शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से पहचान मिली थी.
 

Advertisement

फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में निकितिन ने दीपिका पादुकोण के होने वाले पति थंगाबली की भूमिका निभाई थी.
 

इस फिल्म के बाद निकितिन के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी और तकरीबन फिल्मों में उनकी विशाल ताकत को दिखाया गया था.
 

Advertisement

निकितिन की फिल्मों की बात करें तो इसमें सूर्यवंशी, मिशन इस्तांबुल, दबंग 2, जैसी फिल्में शामिल हैं.

 

Advertisement

निकितन हिंदी के साथ-साथ कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में एक्टिव हैं.उन्होंने कंचे (तेलुगू) और मार्टिन (कन्नड़) फिल्म में काम किया था.
 

पिछली बार वह मौजूदा साल में रिलीज हुई किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए थे.
 

निकितन ने 2014 में टीवी एक्टर कृतिका सेंगर से शादी रचाई थी. कृतिका को पंकज धीर ने एक शूट के दौरान बेटे के लिए पसंद किया था.

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad पर चालान! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly Violence | CM Yogi