टीवी सीरियल की ये क्यूट 'बहना' अब दिखती हैं हद से ज्यादा ग्लैमरस, ताजा तस्वीरें देख लोग उर्फी से करने लगे तुलना

टीवी सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में मासूम सी दिखने वाली ‘मानवी’ के किरदार में नजर आई निया अब एकदम से बदल गई हैं. निया आज टीवी की दुनिया की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
निया का अंदाज आपको कर देखा हैरान
नई दिल्ली:

टेलीविजन की मासूम सी दिखने वाली बहना यानी निया शर्मा अब इतनी अधिक ग्लैमरस हो गई हैं, कि उनके फैंस को अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता. टीवी सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है' में मासूम सी दिखने वाली ‘मानवी' के किरदार में नजर आई निया अब एकदम से बदल गई हैं. निया आज टीवी की दुनिया की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, इतना ही नहीं उन्हें टीवी की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में गिना जाता है.

ये पहली बार नहीं है जब निया को उनके लुक्स और आउटफिट्स के लिए ट्रोल किया गया हो. निया कई बार इतनी अधिक रिवीलिंग कपड़े पहन लेती हैं कि सोशल मीडिया पर तहलका मच जाता है.

निया बीते दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा' में अपने जबरदस्त डांस को लेकर चर्चा में थीं. इसके साथ ही निया कई सारी मॉडलिंग असाइनमेंट्स से भी जुड़ी हुई हैं.

Advertisement

टीवी और मॉडलिंग के अलावा निया वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. बेहद चर्चित वेब सीरीज ट्विस्टेड में अपने ग्लैमरस अंदाज और इंटेस एक्टिंग से निया ने सभी को चौंका दिया था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी निया बहुत ज्यादा एक्टिव हैं और एक से एक सिजलिंग तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर निया के 7 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कुंभ पर Mukhtar Abbas Naqvi का राजनीतिक और धार्मिक दृष्टिकोण, सुनिए क्या बोले?