Nia Sharma ने अल्फोर्न बजाते हुए वीडियो किया शेयर, फैन्स बोले- बीन बजाती हुई नागिन...

निया शर्मा शर्मा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो विदेशी म्यूजिक यंत्र अल्फोर्न बजाते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
निया शर्मा का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री निया शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर कफी एक्टिव हैं. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने अलग अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं. वो अकसर फैन्स के साथ अपने नए-नए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में निया शर्मा अपने हालिया रिलीज सॉन्ग 'अखियां दा घर' पर डांस वीडियो शेयर किया था, जो काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें विदेशी म्यूजिक यंत्र अल्फोर्न बजाते हुए देखा जा सकता है. निया का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

निया शर्मा ने शेयर किया वीडियो

निया शर्मा ने अपना ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, निया अल्फोर्न बजाने की कोशिश कर रही हैं. वीडियो में उनका ये फनी अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में वो अल्फोर्न बजाने की कोशिश तो करती हैं लेकिन वो बजा नहीं पाती हैं. उनके इस वीडियो पर उनके दोस्त उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं. उनके दोस्त और एक्टर विजेंद्र कुमार कमेंट में कहते हैं 'कितना टैलेंट है लड़की में'. वहीं फैन्स भी उनके इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'बीन बजाती हुई नागिन', तो दूसरे ने लिखा है 'क्या बात है'. 

Advertisement

निया शर्मा का करियर

बता दें, निया शर्मा टीवी सीरियल 'काली' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. जिसके बाद निया शर्मा 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल में नजर आई थीं. इस सीरियल से उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली. इसके बाद निया 'जमाई राजा' में रवि दुबे के साथ नजर आईं, जिसमें निया और रवि की जोड़ी काफी फेमस हुई थी. साथ ही निया शर्मा 'खतरों के खिलाड़ी' की ट्रॉफी भी जीत चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Firozabad की हैरान करने वाली कहानी, Police ने Judge को बना दिया आरोपी! | Metro Nation @ 10