निया शर्मा ने दोस्त के साथ कार्ट व्हील करते हुए शेयर किया वीडियो तो अर्जुन बिजलानी का यूं आया कमेंट 

निया शर्मा ने हाल ही में एक वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निया शर्मा अपने टीम के मेंबर के साथ कार्ट व्हील करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
निया शर्मा ने दोस्त के साथ कार्ट व्हील करते हुए शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

निया शर्मा अपने फैशन स्टाइल और बेबाक अंदाज के लिए फैंस के बीच जानी जाती हैं. उनके चाहने वाले उनकी लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फिल्हाल तो इन दिनों निया का एक्शन भरा अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. जी हां, निया अपनी फिटनेस को लेकर काफी पॉपुलर हैं उनके जिम और एक्सरसाइज के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वहीं हाल ही में उनका एक कार्ट व्हील करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

निया शर्मा ने हाल ही में एक वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निया शर्मा अपने टीम के मेंबर के साथ कार्ट व्हील करती नजर आ रही हैं. उनका ये परफेक्ट पोज देख फैंस तो कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा क्या बात है निया, तो उनके पुराने दोस्त अर्जुन बिजलानी ने भी कमेंट कर निया की तारीफ की है.

Advertisement

बता दें कि निया शर्मा अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्होंने अभिनय में भी शानदार करियर बनाया है. जी हां, काली सीरियल से शुरुआत करने के बाद निया कभी भी पीछे नहीं मुड़ीं फिर एक के बाद एक बड़े शो का हिस्सा बन फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
JEE Main Exam NTA Error: अब JEE Main के पेपर में गलतियां! NTA से सवाल- छात्रों को मिलेंगे Bonus अंक?