निया शर्मा ने ग्लैमरस फोटो शेयर कर लिखा मजेदार कैप्शन, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

निया शर्मा कुछ समय से वो टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर हैं और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
निया शर्मा फोटो
नई दिल्ली:

'एक हजारों में मेरी बहना है' से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखने वाली निया शर्मा अपने बेबाक अंदाज और कूल लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. कुछ समय से वो टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर हैं और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कई सारे म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम किया है. इस बीच हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा और कहा कि 'मेरा हाइलाइटर आप के झूठ की तरह दिखाई देता है'. 

निया शर्मा ने इस फोटो के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. वहीं तस्वीर की बात की जाए तो इसमें निया शर्मा बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने बोल्ड आई मेकअप किया हुआ है और खुले बाल और न्यूड लिपस्टिक में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. हाल ही में निया शर्मा का एक बयान जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वे कह रही थीं कि वे भिखारी हैं और उन्हें काम चाहिए. उन्हें इंडस्ट्री में खुद को साबित करके दिखाना है. इसके लिए वो लगातार प्रयास कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि 'मुझे एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश है. इसके लिए मुझे कितना भी इंतजार करना पड़े मैं करूंगी. मैंने लंबे वक्त से कोई ऑडिशन नहीं दिया है.

कौन हैं निया शर्मा

निया शर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानीअदाकारा हैं. उन्होंने डेली सोप एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, इश्क में मरजावां और नागिन-4 जैसे सुपर हिट सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने गणेश आचार्य के म्यूजिक वीडियो दो घूंट में भी डांस किया है. अब वो टेलीविजन से आगे बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाह रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Kejriwal ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज