Nia Sharma ने मेकअप करते हुए दिए यूं एक्सप्रेशन, फैन्स के आए मजेदार रिएक्शन...Video वायरल

टीवी अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) सोहल मीडिया पर अपने ग्लैमरस फोटो और वीडियो की वजह से अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार उनका शानदार सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
निया शर्मा का मेकअप वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस फोटो और वीडियो की वजह से अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं. निया शर्मा (Nia Sharma) फैन्स का दिल जितने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. फैन्स के लिए हमेशा वो कुछ न कुछ नया करती हैं. हाल ही में निया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें मेकअप करते हुए देखा जा सकता है. निया के फैन्स और सेलेब्स भी उनके इस वीडियो को देख जमकर कमेंट कर रहे हैं.

निया ने शेयर किया मेकअप वीडियो 

निया शर्मा (Nia Sharma Video) अपना ने वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, निया मेकअप कर रही हैं और मेकअप करते हुए वो अलग ही एक्सप्रेशंस दे रही हैं. निया ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'Stay Golden'. उनका ये जबरदस्त वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं फैन्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है. एक यूजर ने लिखा है 'कितना मेकअप करती हो', तो दूसरे ने लिखा है 'चेहरा तो दिखता नहीं है बस मेकअप दिखता है'. 

Advertisement

निया शर्मा का करियर

निया शर्मा ने 'काली' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं निया को पॉपुलेरिटी 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से मिली थी. इसके बाद जमाई राजा, खतरों के खिलाड़ी (2017) इश्क में मरजावां (2018) नागिन 4 (2019) खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया (2020) में देखा गया था. निया को आखिरी बार म्यूजिक वीडियो 'तुम बेवफा हो' में देखा गया था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi Ghana Visit | Bihar Elections | Meghalaya Murder Mystery | Weather Update