निया शर्मा 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' सॉन्ग पर इस अंदाज में झूमी, स्टाइल देख फैन्स हुए घायल...देखें Video

निया शर्मा (Nia Sharma) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में निया को उनके हालिया रिलीज सॉन्ग 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' पर डांस करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
निया शर्मा (Nia Sharma) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) ने 'जमाई राजा' सीरियल से हर घर में अपनी अलग पहचान बनाई है. इस सीरियल में उन्हें रवि दुबे के साथ देखा गया था. जिसमें उनका किरदार फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसी के साथ उन्हें 'नागिन-4' में भी देखा गया है. वहीं आए दिन वो फैन्स के साथ ग्लैमरस फोटो और वीडियो भी शेयर करती नजर आती है. इसी बीच उन्होंने अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निया अपने हालिया रिलीज सॉन्ग 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है.

फैन्स निया के डांस की जमकर की तारीफ

निया शर्मा (Nia Sharma) ने ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में पहले वो अपनी दो सहेलियों के साथ नजर आती हैं. फिर अचानक मजेदार अंदाज में झूमने लगती हैं. निया का ये वीडियो फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. उनके एक फैन ने लिखा है 'अमेजिंग', तो दूसरे ने लिखा है 'बहुत शानदार डांस'. वहीं उनके इस वीडियो पर 104 हजार से ज्या व्यूज आ चुके है और 521 कमेंट आ चुके हैं.

इन सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं निया

बता दें, निया शर्मा (Nia Sharma) 'एक हजारो में मेरी बहना है', 'इश्क में मरजावां', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. निया शर्मा और रवि दुबे की वेब सीरीज 'जमाई 2.0' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. निया के इंस्टाग्राम पर 63 लाख फॉलोअर्स हैं. 

Featured Video Of The Day
जोशीले अंदाज में Congress नेता Harak Singh Rawat ने क्यों ली प्रतिज्ञा? 'तब तक माला नहीं पहनूंगा..'