Nia Sharma Dance Video: निया शर्मा ने शाहरुख खान के 'चक दे' सॉन्ग पर किया डांस, देखें वीडियो

Nia Sharma Dance Video: टीवी पर इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा चुकीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह शाहरुख खान के 'चक दे' पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Nia Sharma Dance Video: निया शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी पर इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा चुकीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निया शर्मा डांस करती नजर आ रही हैं, और यह डांस बेवजह नहीं है. निया शर्मा इस वीडियो में टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने गए भारतीय एथलीटों की हौसलाअफजाई करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में अपने डांस की वजह भी बताई है. इस तरह निया शर्मा (Nia Sharma Dance Video) का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. 

Priya Prakash Varrier Video: प्रिया प्रकाश वारियर ने साड़ी में रूस में किया झूमकर डांस, देखें वीडियो

निया शर्मा का 'चक दे' पर डांस
निया शर्मा (Nia Sharma Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शाहरुख खान के सॉन्ग 'चक दे' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा है, 'मैं टोक्यो में भारतीय एथलीट्स के लिए चीयर कर रही हूं #ComeOnIndia चैलेंज से आप भी जुड़ें.' इस तरह निया शर्मा ने अपने तरीके से एथलीटों की हौसलाअफजाई की है. 

Netflix Top 10: नेटफ्लिक्स की इन 10 फिल्मों और वेब सीरीज का चला जादू, जॉम्बी से लेकर हॉरर की धूम

निया शर्मा का सफर
निया शर्मा (Nia Sharma) के एक्टिंग जर्नी की बात करें तो उन्हें 'एक हजारो में मेरी बहना है', 'इश्क में मरजावां', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' में देखा जा चुका है. निया शर्मा और रवि दुबे की वेब सीरीज 'जमाई 2.0' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. वैसे निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 62 लाख फॉलोअर्स हैं. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?