निया शर्मा ने गर्मी सॉन्ग पर किया नोरा फतेही का हुक स्टेप, ऑडियंस ने जमकर मचाया हल्ला

अपने ग्लैमरस अंदाज से सुर्खियों में रहने वाली निया ने अवार्ड शो के दौरान स्टेज पर ऐसी परफॉर्मेंस दी कि हर कोई बस देखता ही रह गया .

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निया शर्मा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सर्वश्रेष्ट टीवी सितारों को पुरस्कार ने नवाजने के लिए रखे गए ITA Awards के दौरान एक्ट्रेस निया शर्मा का सिजलिंग डांस देख हर कोई इंप्रेस हो गया. सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से छाई रहने वाली निया ने इस अवार्ड शो के दौरान स्टेज पर ऐसी परफॉर्मेंस दी कि हर कोई बस देखता ही रह गया और खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सका. निया के ग्लैमरस पोज और जबरदस्त डांसिंग स्टाइल अवार्ड फंक्शन में छाए रहे.

निया ने शेयर किया डांस परफॉर्मेंस का वीडियो
निया शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में निया रेड कलर की शिमरी साड़ी पहने अवार्ड शो के स्टेज पर 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर बेहद जबरदस्त डांस मूव्स करती दिख रही हैं. वहीं अगले डांस परफॉर्मेंस के लिए निया को रेड शॉर्ट्स में बादशाह के सुपरहिट गाने 'हाय गर्मी' पर गजब के डांस मूव्स करते देखा जा सकता है. निया को इस तरह डांस करते देख उनके दोस्त जोर-जोर से चिल्लाते और उन्हें चियर करते भी नजर आ रहे हैं. निया की सिजलिंग अदाओं ने हर किसी की आंखें उन पर टिका दी. उनके फैंस भी कमेंट कर निया के इस शानदार डांस परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं.

इन सितारों ने की शिरकत
रविवार को प्रसारित हुए आईटीए अवार्ड 2022 के रेड कार्पेट पर फिल्मी और टीवी जगत से कई सितारे देखने को मिले. बॉलीवुड से आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वाणी कपूर, करण जौहर और गुलशन ग्रोवर ने इस फंक्शन में शिरकत की. आईटीए अवॉर्ड नाइट की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि  आईटीए अवार्ड में बेस्ट शो का अवार्ड टीवी सीरियल 'अनुपमा' को मिला. 

ये भी देखें : करण जौहर की पार्टी में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा, स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हुए आलिया, रणवीर और सारा

Featured Video Of The Day
PM Modi के अपमान को लेकर Amit Shah का Congress पर हमला | Rahul Gandhi | Bihar Politics | NDTV