Nia Sharma Video: निया शर्मा समंदर किनारे रेत से यूं खेलती आईं नजर, वायरल हुआ एक्ट्रेस का Video

निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें निया शर्मा (Nia Sharma) समंदर किनारे रेत से खेलती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Nia Sharma Video: निया शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) जो सीरियल में इच्छाधारी नागिन का किरदार भी निभा चुकीं हैं, वो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं. निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निया शर्मा समंदर किनारे मजे से चील करती नजर आ रही हैं. निया शर्मा (Nia Sharma) अकसर फैन्स के साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं लेकिन उनका ये वीडियो धमाल मचा रहा है. निया शर्मा (Nia Sharma Video) का ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

बीच किनारे चील करती नजर आईं निया

निया शर्मा (Nia Sharma Instagram) ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस  वीडियो में निया शर्मा (Nia Sharma) समंदर के किनारे बैठी हुई हैं और बड़े मजे से लहरों का आनंद उठाते हुए रेत से खेल रही हैं. उन्होंने ये स्लो मोशन वीडियो बनाया है जिसमें उनके द्वारा की जा रही हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में निया शर्मा (Nia Sharma) ने व्हाइट कॉलर का ट्यूब टॉप और व्हाइट कलर का स्कर्ट पहना हुआ है, साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में इमरान हाशमी का फेमस सॉन्ग 'वो लम्हें' सुनाई दे रहा है.

निया शर्मा का का करियर

निया शर्मा (Nia Sharma) के एक्टिंग की बात करें तो उन्हें 'एक हजारो में मेरी बहना है', 'इश्क में मरजावां', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' में देखा जा चुका है. निया शर्मा और रवि दुबे की वेब सीरीज 'जमाई 2.0' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. वैसे निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 62 लाख फॉलोअर्स हैं. 

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस