Nia Sharma ने टोनी कक्कड़ संग किया रोमांटिक डांस, यूं दिखी दोनों की शानदार केमेस्ट्री...Video वायरल

'जमाई राजा' सीरियल से जबरदस्त पहचान बनाने वाली अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. हालही में निया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो टोनी कक्क्ड़ के साथ रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निया शर्मा (Nia Sharma) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

'जमाई राजा' सीरियल से जबरदस्त पहचान बनाने वाली अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. निया टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है. 'जमाई राजा' सीरियल में वो रवि दुबे के साथ नजर आई थीं. इस सीरियल से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ निया अपने डांस टैलेंट के लिए भी पहचान रखती हैं. आए दिन उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाते हैं. इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में निया सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ रोमांटिक डांस करते दिखाई दे रही हैं.

निया शर्मा (Nia Sharma) ने डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, निया जाने मने सिंगर टोनी कक्क्ड़ के साथ  ‘Wadaa' सॉन्ग पर रोमांटिक डांस कर रही हैं. ये वीडियो कुछ साल पहले का है, जो उन्होंने अभी शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'इस खूबसूरत गीत 'वादा' को फिर से जी रहे हैं जो हमने सालों पहले @tonykakkar …. आप इतना लंबा सफर तय कर चुके हैं…..आज केवल 'रुझान' बनाने के लिए आपको और शक्ति मिले, @anshul300 धन्यवाद'. फैन्स को भी निया का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर अब तक 234 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

बता दें, निया शर्मा (Nia Sharma) 'एक हजारो में मेरी बहना है', 'इश्क में मरजावां', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. निया शर्मा और रवि दुबे की वेब सीरीज 'जमाई 2.0' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. निया के इंस्टाग्राम पर 63 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं टोनी कक्क्ड़ का 'कांटा लगा' सॉन्ग पर हालही में रिलीज हुआ है.
 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE