नेटफ्लिक्स पर वीकेंड होगा ब्लॉकबस्टर, 5 से 7 दिसंबर में नई आएंगी फिल्में, छुट्टी पड़ेगी कम 

Netflix New Releases 5 To 7 December: 5 दिसंबर को पुष्पा 2 का फर्स्ट डे देख चुके हैं और अब पूरा वीकेंड खाली है तो नेटफ्लिक्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज के नए एपिसोड देखने के लिए तैयार हो जाइए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Netflix This Week Releases: नेटफ्लिक्स पर 5 से 7 दिसंबर आएंगी नई फिल्में
नई दिल्ली:

Netflix New Releases This Weekend: इस वीकेंड पर घर से बाहर निकलने का मन आपका नहीं करेगा क्योंकि आपको घर बैठे ही सिनेमाई रोलरकोस्टर का मजा मिलने वाला है, जो कि आपके वीकेंड को बोर नहीं बल्कि फैमिली वीकेंड बना देगा. दरअसल, नेटफ्लिक्स, जिस पर हर हफ्ते नई फिल्में और नई वेबसीरीज आती हैं. वह आपके लिए चार पसंदीदा फिल्मों की एक सीरीज 5, 6 और 7 दिसंबर को ला रहा है, जिसमें एक्शन, रोमांस, रोमांच, कॉमेडी और ड्रामा - सब एक ही बार में देखने को मिलेगा. 

दरअसल, नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आपकी पसंदीदा फ़िल्में, जो सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी हैं. वह अब आपकी नेटफ्लिक्स वॉचलिस्ट पर छाने के लिए तैयार दिख रही हैं. नेटफ्लिक्स पर  लकी भास्कर में दुलकर सलमान का दिल दहला देने वाला सस्पेंस, 5 दिसंबर को शुरू होने वाली अमारन में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की एक्शन से भरपूर रोमांच, 6 दिसंबर को जिगरा में आलिया भट्ट की इमोशनल फिल्म और 7 दिसंबर को विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म आने वाली है. 

Advertisement

इसके अलावा नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया एपिसोड शनिवार को देखने को मिलेगा, जिसमें दिग्गज एवरग्रीन सुपरस्टार रेखा शो में शिरकत करते हुए नजर आएंगी. वहीं इसमें हंसी आना तो लाजमी है. इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को कोरियाई सीरीज वेन द फोन रिंग्स के भी दो नए एपिसोड आएंगे, जिसके बाद आपके लिए वीकेंड भी कम पड़ता हुआ दिखेगा. 

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने एक्साइटमेंट शेयर किया है और जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म देखने के लिए अपनी बेसब्री बयां की है. तो इस छुट्टियों के मौसम में, अपने परिवार को इकट्ठा करें और इन रोमांचक नई रिलीज का आनंद लें. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 के लिए गृह मंत्री Amit Shah की वो रणनीति जिस पर 6 महीने पहले से ही BJP जुट गई है