'बालिका वधु' की नेहा मर्दा ने 'जरा जरा टच मी' सॉन्ग पर दिए जोरदार एक्सप्रेशंस, बार-बार देखा जा रहा Video

नेहा मर्दा (Neha Marda) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा ने कटरीना कैफ के सॉन्ग 'जरा जरा टच मी' पर शानदार एक्सप्रेशन दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा मर्दा (Neha Marda) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'बालिका वधु' (Balika Vadhu) की फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं. कलर्स के शो 'बालिका वधु' में अपने अभिनय से नेहा ने दर्शकों का खूब दिल जीता था. आज भी उन्हें अपने कैरेक्टर गहना के नाम से ही जाना जाता है. इस शो से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. नेहा इन दिनों अपने डांस वीडियो से खूब छाई हुई हैं. हालही में उन्होंने अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के फेमस सॉन्ग 'जरा जरा टच मी' पर जोरदार एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं. नेहा मर्दा (Neha Marda) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

'जरा जरा टच मी' सॉन्ग पर दिए एक्सप्रेशन 

नेहा मर्दा (Neha Marda) ने अपना ये शानदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, नेहा ने रेड कलर का गाउन पहना हुआ है. वीडियो में नेहा 'जरा जरा टच मी' सॉन्ग पर एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. वीडियो में पहले वो अपने बालों को आगे करती हैं और फिर अचानक अपने बड़े बालों को दिखाने लगती हैं. नेहा वीडियो कैप्शन लिख कर पूछती हैं कि 'आपको मेरे छोटे बाल पसंद है या बड़े बाल'. नेहा ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.    

Advertisement

इस सीरियल में आ रही हैं नजर 

बता दें, नेहा मर्दा (Neha Marda) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2005 में 'साथ रहेगा ऑलवेज' और 'घर एक सपना' से की थी. नेहा मर्दा ने देवों के देव महादेव, पिया अलबेला, लाल इश्क जैसे बाड़े शो में काम किया है. टीवी सीरियल 'डोली अरमानों की' में नेहा मर्दा (Neha Marda) द्वारा निभाया गया उर्मी का किरदार खूब पसंद किया गया था. जीके बाद नेहा मर्दा ने टीवी शो 'बालिका वधु' (Balika Vadhu) में गहना की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. फिलहाल वो 'क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी' धारावाहिक में काम कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police