Neha Marda ने 'परम सुंदरी' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, देख फैन्स के उड़े होश...Video वायरल

टीवी सीरियल 'बालिका वधु' (Balika Vadhu) की अभिनेत्री नेहा मर्दा (Neha Marda) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वहीं हालही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा मर्दा (Neha Marda) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'बालिका वधु' (Balika Vadhu) की अभिनेत्री नेहा मर्दा (Neha Marda) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अकसर वो फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. नेहा ने कलर्स के शो 'बालिका वधु' में अपने अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता था. अब नेहा अपने डांस वीडियो से फैन्स को लुभा रही हैं. हालही में उन्होंने अपना एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो ट्रेंड मे चल रहे सॉन्ग 'परम सुंदरी' पर डांस करती नजर आ राही हैं.

नेहा मर्दा (Neha Marda) ने 'परम सुंदरी' सॉन्ग पर किया डांस

नेहा मर्दा (Neha Marda) ने अपना ये लेटेस्ट डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, नेहा मर्दा (Neha Marda dance) इंटरनेट पर ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग 'परम सुंदरी' पर अपने पार्टनर के साथ जोरदार डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने रेड कलर की शानदार ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो में उनके डांस स्टेप भी काफी शानदार लग रहे हैं. फैन्स उनके इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. नेहा के इस वीडियो पर अब तक 11 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Advertisement

नेहा इस सीरियल में आ रही हैं नजर

बता दें, नेहा मर्दा (Neha Marda) ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में 'साथ रहेगा ऑलवेज' और 'घर एक सपना' से की थी. नेहा मर्दा ने देवों के देव महादेव, पिया अलबेला, लाल इश्क जैसे बाड़े शो में देखा जा चूका है. टीवी सीरियल 'डोली अरमानों की' में नेहा मर्दा (Neha Marda) द्वारा निभाया गया उर्मी का किरदार दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसके बाद नेहा मर्दा ने टीवी शो 'बालिका वधु' (Balika Vadhu) में गहना की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. फिलहाल वो 'क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी' धारावाहिक में काम कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!