अब इस वजह से कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं नेहा कक्कड़, देखकर लोग बोले- 'इसमें रोने की कहां बात हो गई दीदी'

इन दिनों बच्चों का सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 चल रहा है. इस शो में बच्चे अपनी शानदार आवाज का प्रदर्शन दिखाते रहते हैं. वहीं सुपरस्टार सिंगर 2 में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ पहुंचीं. उन्होंने शो में बतौर मेहमान हिस्सा लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नेहा कक्कड़
नई दिल्ली:

इन दिनों बच्चों का सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 चल रहा है. इस शो में बच्चे अपनी शानदार आवाज का प्रदर्शन दिखाते रहते हैं. वहीं सुपरस्टार सिंगर 2 में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ पहुंचीं. उन्होंने शो में बतौर मेहमान हिस्सा लिया था. सुपरस्टार सिंगर 2 में पहुंचकर नेहा कक्कड़ ने सभी बच्चों के गानों को एन्जॉय किया, लेकिन कंटेस्टेंट मानी के गाने को सुनने के बाद नेहा कक्कड़ फूट-फूटकर रोने लगीं. दरअसल मानी ने नेहा कक्कड़ के सुपरहिट गाने माही वे गाया था. जिसको सुनने के बाद सिंगर की आंखों से आंसू आ गए और वह मानी की तारीफ करते हुए कहने लगी उन्होंने उनसे भी अच्छा गया है.

सोनी टीवी चैनल ने सुपरस्टार सिंगर 2 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. वीडियो में नेहा कक्कड़ को पिंक कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है. उनके पहुंचते ही शो में मौजूद जज उनका स्वागत करने लगते है. फिर वीडियो प्रोमो में दिखाया है कि मानी नेहा कक्कड़ के गाने माही वे को अपनी शानदार आवाज में गाते हैं. जिसको सुनने के बाद सिंगर रोने लगती हैं. सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का रोते हुए यह वीडियो वायरल हो रहा है.

जहां उनके फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने नेहा कक्कड़ के रोने पर ट्रोल किया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'रोने की कहां बात हो गई दीदी इसमें.' दूसरे ने लिखा, 'आ गई रोने.' अन्य ने लिखा, 'अरे नेहा जब देखो रोती रहती है.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नेहा कक्कड़ के वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया है. 

मलाइका अरोड़ा की पार्टी में एक साथ दिखीं गौरी खान, महीप कपूर और सीमा सजदेह

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Asia Cup: Indian Coach Gautam Gambhir की एक लाइन से जल उठे Pakistani