छोटी नागिन ने 17 साल पहले आंखों से बरसाए थे अंगारे, अब 24 साल की उम्र में बदला लुक देख पहचानना हुआ मुश्किल

नागिन टीवी शो की छोटी अमृता की असल पहचान है खुशी दुबे के नाम से. सत्रह साल में जाहिर है खुशी दुबे के लुक्स में खासा अंतर आ चुका होगा. 2007 में आने वाले नागिन के समय में खुशी दुबी बहुत छोटी थीं. लेकिन अब वो एक हसीन युवती में तब्दील हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटी नागिन का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

2007 में टीवी पर आने वाला शो नागिन याद है आपको. वैसे नागिन शो कई सीजन में टेलिकास्ट हो चुका है. लेकिन हम जिस सीजन की बात कर रहे हैं उस सीजन में नागिन के किरदार में थीं सायंतनी घोष. उनके अलावा शो में सचिन श्रॉफ, मानव गोहिल और अली हसन जैसे कलाकार भी थे. इसी शो में एक बच्ची ने नागिन के बचपन का किरदार अदा किया था और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल भी जीत लिया था. ये बच्ची अपनी मासूमियत से भी दिलों में घर कर गई और जब नागिन की तरह पर्दे पर दिखी तब भी ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब रही.

शो के सत्रह साल गुजरने के बाद अब ये बच्ची बड़ी और हसीन हो चुकी है. क्या आप जानते हैं अब कैसी दिखती है छोटी सी अमृता.

Advertisement

कॉप के रूप में आएंगी नजर

ओटीटी पर अपनी ड्रामा वेबसीरीज आशिकाना के जरिए धमाल मचाने के बाद अब खुशी दुबे कॉप बनकर बिजलियां गिराने की तैयारी में हैं. ये शो स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होगा. जिसमें खुशी दुबे एक अंडर कवर कॉप के रूप में नजर आने वाली हैं. इस कॉप ड्रामा का नाम है आंख मिचोली. जिसमें खुशी दुबे के साथ नवनीत मलिक भी नजर आएंगे. इस शो में खुशी दुबे के दो अलग अलग रूप नजर आएंगे. एक तरफ वो गुंडों को सही रास्ते पर लाती नजर आएंगी. तो, दूसरी तरफ वो परिवार के हिसाब से भी चलती और आगे बढ़ती नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?