टीवी की नागिन सुरभि ज्योति ने Beach पर करवाया फोटोशूट, तस्वीरें हुईं वायरल

टेलीविजन की इच्छाधारी नागिन यानी सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स के चलते काफी पॉपुलर हैं. सुरभि ज्योति का नाम टीवी की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सुरभि ज्योति का ग्लैमरस अंदाज
नई दिल्ली:

टेलीविजन की इच्छाधारी नागिन यानी सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स के चलते काफी पॉपुलर हैं. सुरभि ज्योति का नाम टीवी की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. पंजाबी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद सुरभि ज्योति ने बतौर रोडियो जॉकी भी काम किया है, लेकिन सुरभि ज्योति को खास पहचान टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'नागिन' से मिली. इसके बाद लोग उनके अंदाज के दीवाने हो गए हैं. सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं, जिसे फैन्स पसंद भी करते हैं.  


हाल ही में सुरभि ज्योति ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर से फैंस अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं. देखा जा सकता है कि उन्होंने जुनिपर कलर का थाई स्लिट वन पीस पहना हुआ है. साथ ही समंदर की लहरे और खुला आसमान उनेक लुक्स को और भी आकर्षक बना रहा है. इस तस्वीर पर अभी तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं फैंस के कमेंट की लाइन भी लंबी है. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'ब्यूटीफुल.' बता दें कि इससे पहले उनकी व्हाइट ऑफशोल्डर गाउन में फोटो काफी पसंद की गई थी. इस तस्वीर में उनका स्टाइल तारीफ के काबिल है.

Advertisement
Advertisement


बता दें कि सुरभि ज्योति 'नागिन' सीरियल से पहले 'कुबूल है', 'तन्हाइयां', 'कोई लौट के आया है' में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे कई वेब शोज भी कर चुकी हैं.  खास बात को ये है कि सुरभी जाने माने ब्रॉड रिलांइस ज्वैल्स की ब्रांड एंबेसडर हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री में उन्हें 10 साल पूरे हो चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?
Topics mentioned in this article