टीवी की नागिन सुरभि चंदना पर चढ़ा मंजूलिका का भूत, बिखरे बालों में डरावनी आवाजें निकालती आईं नजर

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक बार फिर रहस्य और रोमांच का सफर शुरू हो गया है. लेकिन मंजूलिका का भूत टीवी की इच्छाधारी नागिन सुरभि चंदना पर सवार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुरभि चंदना बनीं भूल भुलैया की मंजूलिका
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक बार फिर रहस्य और रोमांच का सफर शुरू हो गया है. लेकिन 'भूल भुलैया' की मंजूलिका का खौफ आज भी बरकरार है. यह मंजूलिका आज भी फैन्स के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है. 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer)' का ट्रेलर रिलीज होते ही फैन्स ही नहीं बल्कि सितारों के बीच भी इसका जोरदार क्रेज देखने को मिल रहा है. तभी तो टीवी की इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा चुकीं सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) भी बिखरे बाल, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर मंजूलिका बनने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन जोरदार लुक और खौफनाक हंसी के बावजूद भी फेल हो गईं. इसकी वजह खुद सुरभि चंदना ने इस वीडियो में बताई है, जिस पर फैन्स के जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'क्रॉप टॉप ट्रैक पैंट वाली मंजूलिका साफ तौर पर यह भूल गई है कि वह भूल भुलैया 2 में जगह नहीं बना सकी है.' लेकिन उनका अंदाज बहुत ही कमाल का है, और उनका लुक भी. सुरभि के इस वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस तरह वह अपने वीडियो से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. 

Advertisement

'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer)' में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, राजपाल यादव और तबु को देखा जा सकता है जबकि पहली भूल भुलैया 2007 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार विद्या बालन, अमीषा पटेल और राजपाल यादव थे. यह कॉमेडी फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. 

<p

>इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat