‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ की छोटी रिमझिम का बदल गया है पुरा लुक, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचान नहीं पाएंगे

रीम शेख ने महज छह साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की. रीम का मासूम का चेहरा और मीठी सी आवाज आज भी लोगों के दिल में बसी हुई है, लेकिन वह छोटी से बच्ची अब काफी बदल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महज छह साल की उम्र में रीम ने की थी एक्टिंग की शुरुआत
नई दिल्ली:

टेलीविजन के मशहूर सीरियल ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' में रिमझिम भटनागर के किरदार में नजर आई वह छोटी की क्यूट बच्ची अब काफी बदल गई है. टीवी की रिमझिम यानी रीम शेख की लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. रीम शेख ने महज छह साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की. रीम का मासूम का चेहरा और मीठी सी आवाज आज भी लोगों के दिल में बसी हुई है, लेकिन वह छोटी से बच्ची अब काफी बदल गई है.

रीम शेख सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं, इंस्टाग्राम पर शेयर हुईं उनकी तस्वीरें बेहद ग्लैमरस और सिजलिंग हैं. अगर आपने रीम को चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर देखा है, तो लेटेस्ट तस्वीरों में आपके लिए उन्हें पहचानना आसान नहीं होगा.

रीम करीब सौ विज्ञापन भी कर चुकी हैं. टीवी शोज की बात करें तो महज छह साल की उम्र में रीम ने ‘नीर भरे तेरे नैना देवी' के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी नजर आईं. ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' से वह काफी पॉपुलर हो गईं.

Advertisement

इसके बाद भी उन्हें ‘खेलती है ज़िंदगी आंख मिचोली' में खुशबू के किरदार में देखा गया. शो ‘दीया और बाती हम' में वह मिश्री के रोल में दिखीं. एक्टर सिद्धार्थ निगम के साथ शो ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में सम्राट अशोक की पत्नी, युवा कौरवाकी का रोल भी रीम ने किया.

Advertisement

एक युवा एक्ट्रेस के तौर पर रीम शेख पहली बार टीवी सीरियल ‘तुझसे है राब्ता' में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने ‘फनाः इश्क़ में मरजावां' शो में भी काम किया. रीम कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.  

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki