कुछ समय पहले टीवी पर एक शो आता था नाम था न आना इस देस लाडो. शो की कहानी ऐसे परिवार, ऐसे गांव के इर्द गिर्द घूमती थी जहां लड़के औऱ लड़कियों में खूब भेदभाव करते थे. शो में गांव की एक दमदार महिला के किरदार में थीं अम्माजी. चेहरे पर सख्ती, हाथ में बड़ा सा डंडा, आंखों में गुस्सा और आवाज में एक डरा देने वाली कठोरता. अम्माजी के इस किरदार को पॉपुलर बनाया एक्ट्रेस मेघना मलिक ने. जो अपनी एक्टिंग से अम्माजी के किरदार को लोगों के दिलों में उतारने में कामयाब रहीं.
मेघना मलिक इस शो के बाद भी काफी एक्टिव हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर वो अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से मुखातिब होती हैं.
लाडोः वीरपुर की मर्दानी में वो दोबारा नजर आई थीं. अम्माजी के ही किरदार में उन्होंने इस शो में दोबारा वापसी की थी. इस शो के प्रमोशन के लिए मेघना मलिक बिग बॉस 11 में भी गईं थीं.
लाडो सीरीज के दोनों शो के अलावा मेघना मलिक झलक दिखला जा की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
टीवी पर सक्रिय रहीं मेघना मलिक फिल्मों में तो एक्टिव रही ही हैं वेबसीरीज में भी खूब काम कर रही हैं. 2020 से लेकर 2021 तक वो बंदिश बेंडिट्स, मिर्जापुर और अर्ण्यक जैसी वेबसीरीज में काम कर चुकी हैं.