बबीताजी ने शेयर किया वीडियो, तो मुनमुन दत्ता से फैन्स ने पूछा- तारक मेहता छोड़ दिया क्या

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता खूब सुर्खियों में हैं. मुनमुन दत्ता बिग बॉस 15 में एंट्री लेने जा रही हैं. इस पर फैन्स ने पूछा है कि क्या आपने तारक मेहता छोड़ दिया है?

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
तारक मेहता की बबीता जी जा रही हैं बिग बॉस 15 में
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता खूब सुर्खियों में हैं. मुनमुन दत्ता बिग बॉस 15 में एंट्री लेने जा रही हैं. इस बात का ऐलान बबीता जी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर किया है और इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में मुनमुन दत्ता ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं, और इस अनोखे अंदाज में बिग बॉस हाउस में एंट्री का ऐलान कर रही हैं. मुनमुन दत्ता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'आज रात बिग बॉस हाउस में स्पेशल अपियरेंस/चैलेंज. हैप्पी न्यू ईयर.' उनके इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं, एक फैन ने कमेंट किया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया क्या. 

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने 2004 में 'हम सब बाराती' सीरियल से दस्तक दी थी और उसके बाद 2008 में वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीताजी के किरदार में नजर आ रही हैं. इस रोल ने उन्हें ऐसी लोकप्रियता दिलाई है कि वह अब बबीता जी के नाम से ही जानी जाती हैं. टेलीवीजन के अलावा वह फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. वे 'मुंबई एक्सप्रेस', 'हॉलिडे' और 'ढिनचैक एंटरप्राइज' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
 

Advertisement

सलमान खान के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने इस तरह दी बधाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter