मुनव्वर फारुकी फिर पड़े बीमार, अस्पताल की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

Bigg Boss 17 के विनर मुनव्वर फारुकी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
मुनव्वर फारुकी अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली:

मुनव्वर फारुकी की वजह से उनके फैन्स एक बार फिर टेंशन में हैं. दरअसल बिग बॉस 17 के विजेता को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बॉलीवुड पैपराजी ने शुक्रवार (24 मई) को मुनव्वर के दोस्त की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें मुनव्वर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ लिखा है, "मेरे भाई मुनव्वर को भगवान शक्ति दे. जल्दी ठीक हो जाओ." मुनव्वर के बिग बॉस 17 की को कंटेस्टेंट रिंकू धवन ने भी पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, "जल्द ठीक हो जाओ." इसके साथ उन्होंने लाल दिल और गले लगाने वाले इमोजी की एक सीरीज लगा दी.

Advertisement

पिछले महीने ही मुनव्वर को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर मं वह आईवी ड्रिप से चिपके हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने लिखा, “लग गई नजर”. बाद में उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर एक अपडेट शेयर किया जब उन्होंने अपने फैन्स से उनके लिए "प्रार्थना" करने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने अपने फैन्स को खबर करते हुए लिखा, “शुक्रिया इतने प्यारे मैसेज के लिए. ठीक हो रही हूं, दुआ करते रहो. ”

अभी की बात करें तो मुनव्वर फारुकी के स्वास्थ्य के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है लेकिन कॉमेडियन की वायरल तस्वीर ने फैन्स को परेशान जरूर कर दिया है. मुनव्वर फारुकी इस साल की शुरुआत में बिग बॉस 17 के विजेता बनकर उभरे. बिग बॉस 17 के बाद मुनव्वर को 'हल्की-हल्की सी' नाम के म्यूजिक वीडियो में भी देखा था. यह एक रोमांटिक ट्रैक था जिसमें हिना खान भी थीं.

Advertisement

इसी साल मार्च में मुंबई में एक हुक्का पार्लर पर छापेमारी के दौरान 14 अन्य लोगों के साथ मुनव्वर फारुकी को भी हिरासत में लिया गया था. यह छापेमारी मुंबई के बोरा बाजार में हुई. “छापेमारी के दौरान, पुलिस को स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और दूसरे लोग इस जगब पर हुक्का पीते हुए पाए गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, हमने फारुकी और अन्य को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ लगाई गई धाराएं जमानती थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak: Pappu Yadav ने NDTV से कहा- सरकार और विपक्ष चर्चा करके निकालें समाधान