कपिल शर्मा को कॉमेडी में टक्कर देने आए महाभारत के ‘भीष्म पितामह’, बोले- 'कॉमेडी के नाम पर बेहूदगी पसंद नहीं…Video

भीष्म पितामह यानि मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) दर्शकों को हसाने के लिए अपना कॉमेडी शो 'द मुकेश खन्ना शो' (The Mukesh Khanna show ) लेकर आ रहे हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर कर फैन्स को दी है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) टीवी जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार हैं. टीवी के सबसे प्रसिद्ध शो महाभारत में उन्होंने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था. इस किदार को निभाकर उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. आज मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को लोग भीष्म पितामह के नाम से ही जानते हैं. वह इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अब अपना एक कॉमेडी शो 'द मुकेश खन्ना शो' (The Mukesh Khanna show) लेकर आ रहे हैं. जिसके सोशल मीडिया पर काफी चर्चें चल रहे हैं. इस शो के लिए मुकेश खन्ना ने फेमस कॉमेडियन सुनील पाल के साथ एसोसिएशन किया है. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है. इस वीडियो में उन्होंने सुनील पाल (Sunil Pal) को इंट्रोड्यूस करवाया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील पाल (Sunil Pal), मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की एक अलग अंदाज में तारीफ करते हैं. सुनील महाभारत के शीर्षक गाने की धुन पर मुकेश की तारीफ में कहते हैं- 'भीष्म शक्तिमान मुकेश जी ने दिया मुझे सम्मान. इस अनमोल घड़ी का सुनील करेगा अभिमान'. यह सुनने के बाद मुकेश हंसते हुए सुनील से कहते है 'आयुष्मान भव'.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने कैप्शन में लिखा है 'आज के इस कोरोना के रोने में किसी को हंसा पाना एक नोबल काम है. परंतु कॉमडी के नाम पर बेहूदगी मुझे पसंद नहीं. इसीलिए आप जानते हैं कि मैंने अपना 'द मुकेश खन्ना शो' (The Mukesh Khanna show) शुरू किया, जिसमें मैं शालीनता से भरे हास्य कलाकारों को ला रहा हूं. इसी कड़ी में मैं ला रहा हूं सुनील पाल. देखिए और हंसिए. जिसपर उनके प्रशंसक कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है 'शक्तिमान जी ये अपने बहुत अच्छा किया ये अभूतपूर्व प्रतिभावान कलाकार जिनको झूठे एवम् अश्लील टी वी शोज की वजह से भुला दिया गया था उनको मौका दिया है'. 

Advertisement

बता दें कि, मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) बीते साल खूब चर्चाओं में रहे थे. दरअसल महाभारत के कलाकार गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan), पुनीत इस्सर आदि 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में गए थे और मुकेश खन्ना ने शो में जाने से इनकार कर दिया था. जिसका कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया था. उन्होंने पोस्ट कर शो को घटिया बताते हुए कहा था कि मर्द औरतों के कपड़े पहनकर अश्लील हरकतें करते हैं. जिसपर गजेंद्र चौहान ने उनपर हमला करते हुए कहा था कि, महाभारत में अर्जुन ने भी औरतों के कपड़े थे, तो मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने महाभारत में काम क्यों किया. जिसके बाद कई दिनों तक सोशल मीडिया पर उनका झगड़ा चलता रहा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?