साउथ के मसाले से लेकर बॉलीवुड के तड़के तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

अगर आप हफ्ते के आखिर में बिंज वॉच करके अपना समय बिताना चाहते हैं तो यहां दी गई है इस वीकएंड ओटीटी पर आ रही फिल्मों की एक लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
OTT पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये फिल्में
नई दिल्ली:

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बड़े पर्दे की जगह अपने घर के कम्फर्ट में फिल्में देखना पसंद है. आप भी घर पर आराम से अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बिंज वॉच करना पसंद करते हैं और हर हफ्ते इंतजार करते हैं. आपका ध्यान भी इसी पर रहता है कि इस बार कौन सी मूवी या वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है? तो हम आपको बताते हैं कि इस हफ्ते एक दो नहीं बल्कि दर्जन भर फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं. इनमें यामी गौतम की आर्टिकल 370 से लेकर सायरन तक शामिल है तो चलिए जानें कौन सी फिल्म और वेब सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है.

साइलेंस 2- द नाइट आउल बार शूटआउट 

मर्डर मिस्ट्री पर बनी मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2- द नाइट आउल बार शूटआउट 16 अप्रैल से zee5 पर स्ट्रीम की जा रही है. इसका पहला पार्ट साल 2021 में ओटीटी पर ही रिलीज हुआ था.

सी यू इन अनदर लाइफ 

स्पैनिश क्राईम ड्रामा मिनी सीरीज सी यू इन अदर लाइफ disney+ हॉटस्टार पर 17 अप्रैल को रिलीज की गई. ये सच्ची घटनाओं पर आधारित एक मिनी वेब सीरीज है.

Advertisement

द सीक्रेट स्कोर

अगर आप म्यूजिकल थ्रिलर वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो 17 अप्रैल को disney+ हॉटस्टार पर द सीक्रेट स्कोर देख सकते हैं. ये एक मजेदार सीरीज है जिसमें कुछ बच्चों का जादुई संगीत भी सुनने को मिल जाएगा.

Advertisement

अवर लिविंग वर्ल्ड

नेटफ्लिक्स पर आवर लिविंग वर्ल्ड वेब सीरीज भी 17 अप्रैल से स्ट्रीम की जा रही है. जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बिंज वॉच कर सकते हैं.

Advertisement

आर्टिकल 370

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 को अगर आप बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं तो आप 19 अप्रैल को इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. ये फिल्म जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद के हालात पर दिखाई गई है.

Advertisement

ड्रीम सिनेरियो

ड्रीम सिनेरियो फिल्म में निकोलस केसज लीड रोल में है. ये एक ऐसी कहानी है जिसमें सपनों में लोगों से मिलते हैं और धीरे-धीरे उनके सपने डरावने होने लगते हैं.

सायरन

जयराम रवि और कीर्ति सुरेश की ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म सायरन 19 अप्रैल को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. यह तमिल के अलावा आप हिंदी में भी देख सकते हैं.

द टूरिस्ट 2 

द टूरिस्ट-2 वेब सीरीज लॉयंसगेट प्ले पर 19 अप्रैल को स्ट्रीम की जाएगी. ये  एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर बनी है. जो टूरिस्ट होता है लेकिन जब एक सुबह उठता है तो अपनी याददाश्त खो देता है और कैसे वो अपने अतीत से मिलता है, इस पर ये कहानी बनी हुई है.

ये वेब सीरीज भी देखना ना भूलें

रानम- प्राइम वीडियो

सागु- AHA

 दानव- ज़ी5

 जनरल- ईटीवी विन

ऑल इंडिया रैंक - नेटफ्लिक्स

 माय डियर डोंगा- AHA

यावरुम वल्लवारे- AHA

 राम अयोध्या - Aha Docu

 नीला रात्री- साइना प्ले

 Rebel Moon Part 2- नेटफ्लिक्स

 दसर्कल एस6- नेटफ्लिक्स सीरीज

 अंडर द ब्रिज- हुलु सीरीज

चीफ डिटेक्टिव 1958- हॉटस्टार

 हाफ बेक्ड 2- जियो सिनेमा सीरीज

The Grimm Variations- नेटफ्लिक्स सीरीज.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article