मौनी रॉय मजे से कर रही थीं डांस अचानक हुआ कुछ ऐसा, देख फैन्स के उड़े होश...देखें Video

मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें कटरीना कैफ के सॉन्ग 'Aithey Aa' पर डांस करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मौनी रॉय (Mouni Roy) का डांस वायरल
नई दिल्ली:

मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो लगातार धूम मचा रहे हैं. इसी के साथ उनकी हॉटनेस और दिलकश अदाओं के फैन्स भी दीवाने हैं, जो उनके इन डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. हालही में उन्होंने अपने फोटोशूट की फोटो और डांस वीडियो शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था. इसके बाद उनका एक और शानदार डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने डांस पार्टनर के साथ कटरीना कैफ के सॉन्ग 'Aithey Aa' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने कटरीना के गाने पर लगाए ठुमके

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में मौनी रॉय (Mouni Roy Dance) अपने डांस पार्टनर प्रतीक उतेकर के साथ डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उन्हें कटरीना कैफ के सॉन्ग 'Aithey Aa' पर डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में आगे मौनी डांस कर रही होती है फिर अचानक प्रतीक उन्हें गोद में उठा लेते हैं जिसपर मौनी जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. वहीं मौनी ने ये वीडियो प्रतीक के जन्मदिन के अवसर पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'अनजान लड़के से लेकर पेशेवर बनने तक आप आज हैं; भावनात्मक तबाही से लेकर आज आपके शांत मन तक, मुझे समकालीन नृत्य सिखाने तक, हर समय हमने रिहर्सल हॉल और कैफे और घर में खाना खाते हुए, सड़कों पर नाचते हुए नाचते हुए बिताया; आप एक बहुत ही खास इंसान हैं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे @pratikutekar.official'. वहीं उनके इस वीडियो को कुछ ही समय में 81 हजार लाइक आ चुके हैं.

Advertisement

मौनी रॉय का करियर

मौनी रॉय (Mouni Roy) का हालही में नया गाना 'बैठे-बैठे' रिलीज हुआ है. वहीं इससे पहले 'पतली कमरिया' गाने में उन्हें देखा गया था. अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. इससे पहले मौनी वेब सीरीज 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में भी नजर आ चुकी हैं. जिसमें उनकी परफॉर्मेंस खूब पसंद की गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में बनता है हलवा, क्या है बजट का 'मीठा कनेक्शन'?