मौनी रॉय का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:
मौनी रॉय का आज जन्मदिन है और वह 36 साल की हो गई हैं. मौनी रॉय को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई मिल रही हैं, सेलेब्रिटी उनके साथ अपनी फोटो कभी शेयर कर रहे हैं. मौनी रॉय को टेलीविजन की इच्छाधारी नागिन के तौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने नागिन सीरियल में शिवन्या का किरदार कुछ इस शिद्दत के साथ निभाया था कि इसे खूब पसंद किया गया. नागिन वह सीरियल था जिसने टीआरपी की दौड़ में सलमान खान के बिग बॉस को भी पछाड़ दिया था. मौनी रॉय का यूट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो है जिसमें वह इच्छादारी नागिन शिवन्या बनकर डांस कर रही हैं.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने पुतिन से फोन पर बात कीलगभग 1 घंटे चली बातचीत | Breaking