Monalisa पति संग निकलीं गोवा वेकेशन पर, एयरपोर्ट से कपल की फोटो हुई वायरल

मोनालिसा की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये फोटो एयरपोर्ट की हैं, जहां से वो अपने पति के साथ गोवा वेकेशन की लिए निकलीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोनालिसा ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने अलग अंदाज के लिए खास जानी जाती हैं. मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं. बाद में वो बिग बॉस में नजर आईं जहां से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई. इसके बाद वो हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी छा गई. मोनालिसा अक्सर फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. फिलहाल उन्होंने अपनी कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत भी नजर आ रहे हैं.

मोनालिसा पति संग निकलीं गोवा वेकेशन पर

मोनालिसा ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटो में उनके साथ उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत हैं. दरअसल ये फोटो एयरपोर्ट की है, मोनालिसा अपने पति के साथ गोवा वेकेशन पर जा रही हैं. मोनालिसा ने अपनी इन फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है 'गोवा के लिए खुश चेहरे'. मोनालिसा शूटिंग के बीच समय निकल कर अपने पति के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं. मोनालिसा की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. उनके दोस्त और फैन्स उन्हें छुट्टियों का मजा लेने को कह रहे हैं. साथ ही फैन्स दोनों की जोड़ी की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

मोनालिसा का वर्कफ्रंट

बता दें, भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट अभिनेत्री हैं और उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने सिनेमा में आने के बाद अपना नाम मोनालिसा रखा था. वहीं भोजपुरी सिनेमा के साथ मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' से में काम कर रही हैं. इससे पहले उन्हें टीवी शो 'डायन' में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar