मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं. वह लंबे समय से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 10 में अपना जलवा बिखेरने से लेकर नज़र जैसे शो में एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रुप में दिखीं. मोनालिसा ने अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए अलग-अलग शैलियों में हाथ आजमाया. नज़र एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग शो फव्वारा चौक का ऐलान किया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोनालिसा ने शो करने की खुशी जाहिर की और कहा, "यह एक बड़ा दिन है, मैं बहुत उत्साहित और बहुत घबराई हुई हूं. आज 5 दिसंबर है और मेरा नया शो फव्वारा चौक आने वाला है." मैं चाहती हूं कि आप सभी इसे देखें और हमें बताएं कि आपको यह शो कैसा लगा. जैसा कि मैं पहली बार ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रही हूं. कॉमेडी मेरे लिए एक बहुत ही अलग शैली है लेकिन मुझे लगता है कि आप सभी को यह वास्तव में पसंद आएगा इसलिए कृपया शो देखें और अपना आशीर्वाद दें."
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फव्वारा चौक का एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें भारती सिंह को एक मूर्ति के रुप में देखा जा सकता है. वहीं अन्य लोग उनके बगल में पोज दे रहे हैं.
फव्वारा चौक का निर्माण हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने किया है और इसमें मोनालिसा, भारती सिंह, अली असगर, अभिषेक वर्मा, चिंकी मिंकी और अन्य हैं, जो अपनी हंसी मजाक से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. फव्वारा चौक का प्रीमियर आज, 5 दिसंबर, सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे दंगल टीवी पर होगा.