Monalisa ने सलमान-कैटरीना के गाने 'लापता' पर दिखाया नया अंदाज, खूब वायरल हो रहा Video

मोनालिसा (Monalisa) का यह नया अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मोनालिसा (Monalisa) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का हर अंदाज को फैन्स खूब पसंद करते हैं. एक्ट्रेस अपने काम के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. मोनालिसा (Monalisa) अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गाने 'लापता' (Laapata) पर नया अंदाज दिखा रही हैं. मोनालिसा (Monalisa Dance Video) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मोनालिसा (Monalisa) इस वीडियो में अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत संग नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों 'लापता' (Laapata) सॉन्ग पर सलमान खान और कैटरीना कैफ के अंदाज को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. मोनालिसा ने इस वीडियो को रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया है. वैसे भी मोनालिसा के डांस वीडियो को फैन्स खूब पसंद करते हैं.

Advertisement

बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी कई फिल्में की हैं. मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं. मोनालिसा (Monalisa) स्टार प्लस के सीरियल 'नजर' में डायन का किरदार निभा चुकी हैं. मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं और शो में उनकी शादी बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से हुई थी. मोनालिसा फिलहाल वो नए टीवी शो 'नमक इस्क का' से धमाल मचा रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: DJ की आवाज नहीं हुई बर्दाश्त... दलित दूल्हे की बीच सड़क पर पटककर पीटा | News Headquarter