सावन में वायरल हुआ Monalisa का ग्रीन लुक, साड़ी में शेयर कीं Photos तो रश्मि देसाई का यूं आया कमेंट

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका पूरा ग्रीन लुक देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोनालिसा ने साड़ी में शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:

सावन के मौसम में हर ओर हरियाली देख ऐसा लगता है मानो कुदरत ने हरी चादर ओढ़ ली हो. सावन का असर सितारों पर भी नजर आने लगा है. वे भी अपनी आउटिंग की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे हैं. लेकिन भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अलग ही अंदाज में सावन का वेलकम किया है. मोनालिसा ने जो अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, उन्हें देखकर तो यही लग रहा है कि एक्ट्रेस को सावन का मौसम कुछ ज्यादा ही पसंद है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 'Give Them A Reason To Stare (उन्हें घूरने की वजह दे दो)' कैप्शन के साथ मोनालिसा (Monalisa Photos) की कुछ खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. 

मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) ने साड़ी में शेयर कीं फोटोज 

अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैन्स का दिल जीत लेने वालीं भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा  (Monalisa In Saree) ने अपने ट्रेडिशनल अवतार में इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे हरे रंग की साड़ी, हरे रंग की चूड़ियां, हरे रंग का नेकलेस और हरे रंग की बिंदी लगाएं बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. इन फोटोज के साथ मोनालिसा (Monalisa Video) ने जो कैप्शन दिया है वो उनके लुक के साथ परफेक्ट जा रहा है. मोनालिसा की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पोस्ट करने के एक घंटे के अंदर ही 40 हजार से ज्यादा फैन्स ने उनकी तस्वीरों को लाइक किया है. वहीं रश्मि देसाई ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'आजकल आप क्या कर रही हैं'. 

Advertisement

टीवी सीरियल में नजर आ रही हैं मोनालिसा

अपने दिलकश अंदाज से फैन्स का दिल लुटने वालीं मोनालिसा (Monalisa Video) इन दिनों टीवी सीरियल 'नमक इश्क का' में नेगेटिव किरदार निभा रही हैं, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इससे पहले मोनालिसा बिग बॉस 10, नच बलिए 8 में नजर आ चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोवर्स है, जो बताते हैं कि फैन्स के बीच उनकी पॉपुलैरिटी कितनी तगड़ी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान