मोनालिसा ने 'सजना है मुझे' सॉन्ग पर डांस वीडियो किया शेयर, देख फैन्स बोले- बिना सजे ही सुंदर लगती हो आप....

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'सजना है मुझे' सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोनालिसा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. आए दिन उनके फोटो और वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. मोनालिसा को उनके लुक्स और स्टाइल के लिए पहचाना जाता है. उन्हें भोजपुरी फिल्मों और हिंदी टीवी इंडस्ट्री में देखा गया है. मोनालिसा (Monalisa) भी फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो 'सजना है मुझे' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

मोनालिसा (Monalisa Dance video) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. मोनालिसा के इस वीडियो उनके लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर का कुर्ता पहना हुआ है. वीडियो में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फैन्स उनके इस वीडियो को देख जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Your so beautiful', तो किसी ने लिखा है 'Nice smile'. तो किसी ने लिखा है 'बिना सजे ही सुंदर लगती हो आप'.

गौरतबल है मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' और 'अनकही दस्तान' में नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्हें टीवी शो 'डायन' में देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए