Monalisa ने ब्लैक साड़ी में 'खली बली' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही उनके डांस वीडियो भी जमकर वायरल होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोनालिसा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मोनालिसा (MonalisaVideo) को एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांस के लिए भी जाना जाता है. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. वहीं मोनालिसा बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं, जहां उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. इसी के साथ उन्हें हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी देखा जाता है. नजर आने लगी. मोनालिसा (Monalisa) ने हालही में अपना एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रणवीर सिंह के फेमस सॉन्ग 'khalibali' पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.

'खली बली' सॉन्ग पर किया डांस

मोनालिसा (Monalisa) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, मोनालिसा (Monalisa Video) बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के फेमस सॉन्ग 'खली बली' पर जोरदार तरीके से डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई है और उनके डांस स्टेप काफी शानदार लग रहे हैं. दरअसल मोनालिसा (Monalisa) ने ये BTS वीडियो शेयर किया है. ये उनके सीरियल के एक सिन का है, जिसमें वो इस तरह से डांस कर रही हैं. फैन्स उनके इस वीडियो पर लगातर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

मोनालिसा (Monalisa) की फिल्में

मोनालिसा (Monalisa) के करियर की बात करें तो, उन्हें भोजपुरी सिनेमा के साथ 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा जा चुका है. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' से में काम कर रही हैं. इससे पहले उन्हें टीवी शो 'डायन' में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
TMC सांसदों ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई: Sudhanshu Trivedi | Waqf Amendment Bill