मोनालिसा ने रीक्रिएट किया 'रेशम का रुमाल' गाना, VIDEO देखकर फैंस को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद

मोनालिसा का एक थ्रोबैक वीडियो को देखकर जहां एक तरफ फैंस की नजरें मोनालिसा की अदाओं से हट नहीं रही हैं तो इसे देखकर अचानक एक ऐसे शख्स की याद भी ताजा हो गई है जिसने कुछ समय पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
'रेशम का रुमाल' गाने को इस अंदाज़ में मोनालिसा ने किया रीक्रिएट
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस मोनालिसा हमेशा अपने सिज़लिंग लुक्स और खूबसूरती से फैंस की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं. कभी उनकी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें लोगों को दीवना बना देती हैं तो कभी उनके इंस्टा रील्स फैंस को एंटरटेन करते हैं. हालांकि इन दिनों मोनालिसा का एक थ्रोबैक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो को देखकर जहां एक तरफ फैंस की नजरें मोनालिसा की अदाओं से हट नहीं रही हैं तो इसे देखकर अचानक एक ऐसे शख्स की याद भी ताजा हो गई है जिसने कुछ समय पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 

 'रेशम का रुमाल' गाने को मोनालिसा ने किया रीक्रिएट

 इला अरुण के वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर डांसिंग नंबर 'रेशम का रुमाल' गाना तो आप सभी को याद ही होगा. इस गाने पर भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा और आप सभी के चहेते सिद्धार्थ शुक्ला नजर आए थे. एक बार फिर यह गाना सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. मोनालिसा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर 'रेशम का रुमाल' गाने को फिर से रीक्रिएट किया है. इस गाने के जरिए उन्होंने तब और अब के फर्क को दिखाने की कोशिश की है. वीडियो के आधे हिस्से में मोनालिसा का पुराना गाना नजर आ रहा है जिसमें वो थिरक रही हैं और दूसरे आधे हिस्से में मोनालिसा उन्हीं स्टेप को दोबारा दोहराती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा इसी वीडियो में बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल भी परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं.  इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने अपने कैप्शन में लिखा, 'मैं वही बस साल अलग'.

 वीडियो देखकर याद आए सिद्धार्थ शुक्ला

 इस वीडियो में फैंस ने दोनों के डांस को तो पसंद किया ही लेकिन उनकी नजर उस शख्स पर जाकर टिक गई जो अब इस दुनिया में नहीं है. दरअसल मोनालिसा के साथ 'रेशम का रुमाल' गाने पर सिद्धार्थ शुक्ला भी नज़र आ रहे हैं जिनकी झलक देख कर एक बार फिर उनकी यादें ताजा हो गई हैं. भले ही सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं. वीडियो देखकर फैंस जहां मोनालिसा की खूबसूरती और उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं सिद्धार्थ की एक झलक पाकर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh में पहली बार Online Bribery, रंगे हाथों पकड़ा गया Accountant | Metro Nation @10