Monalisa ने तापसी पन्नू के सॉन्ग 'Ghani Cool Chori' पर दोस्त संग किया जोरदार गरबा, बार-बार देखा जा रहा Video

भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. हालही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके जबरदस्त गरबा करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोनालिसा ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. आए दिन मोनालिसा के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं. मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा के आलावा हिंदी टीवी सीरियल में काम किया है. इस समय वो स्टार प्लस पर आने वाले शो 'अनकही दास्तान' में चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं. इसी के साथ उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं. हालही में उन्होंने अपना एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो टीवी अभिनेत्री नियति फतनानी के साथ तापसी पन्नू के हालिया रिलीज सॉन्ग 'Ghani Cool Chori' पर गरबा करती हुई नजर आ रही हैं. मोनालिसा का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

मोनालिसा (Monalisa) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'हैप्पी नवरात्रि सभी... ये रहा हमारा डांस नंबर जिसे हमें हमेशा शूट करना होता है'. मोनालिसा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ है और उनके बाल खुले हुए हैं. इसी के साथ वीडियो में उनके डांस स्टेप काफी जबरदस्त लग रहे हैं. वहीं फैन्स भी उनके इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'Soooo Beautiful', तो दूसरे ने लिखा है 'Looking so gorgeous Dayaan'.

गौरतबल है मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' और 'अनकही दस्तान' में नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्हें टीवी शो 'डायन' में देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Independence Day कार्यक्रम में नहीं पहुंचे Rahul Gandhi तो Shehzad Poonawala ने दिया ये जवाब