मोनालिसा ने 'Bairi Piya' सॉन्ग पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, देख दीवाने हुए फैन्स...देखें Video

मोनालिसा (Monalisa) ने फैन्स के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है.  इस वीडियो में वो ऐश्वर्या राय के सॉन्ग 'Bairi Piya' पर एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोनालिसा ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो जमकर वायरल होते नजर आते हैं. मोनालिसा को कई हिंदी सीरियल्स में भी देखा गया है. वहीं वो भी अकसर फैन्स के साथ अपने मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो ऐश्वर्या राय के सॉन्ग 'Bairi Piya' पर शानदार एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं.

मोनालिसा (Monalisa) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गाय है. इस को देख उनके फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'खूब सुंदर', तो दूसरे ने लिखा है 'बहुत खूबसूरत एक्सप्रेशंस'. इसी के साथ उनके इस वीडियो पर अब तक 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है.

गौरतबल है मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' और 'अनकही दस्तान' में नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्हें टीवी शो 'डायन' में देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV