बार-बार कोशिश के बाद भी Monalisa नहीं चला पाईं साइकिल, फैन्स दे रहे ऐसा रिएक्शन-देखें Video

टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मोनालिसा (Monalisa) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी सिनेमा से टीवी इंडस्ट्री तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. टीवी शो में उनके हर रोल को दर्शक पसंद करते हैं. अपने काम से इतर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं. मोनालिसा (Monalisa) अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका अलग अंदाज नजर आ रहा है. मोनालिसा (Monalisa Video) इस वीडियो में साइकिल चलाना सीख रही हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है कि वो सीख नहीं पाती हैं.

मोनालिसा (Monalisa) ने इस वीडियो के साथ ही फिर से दर्शकों को कुछ नया अंदाज दिखाने की कोशिश की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो घर के आंगन में साइकिल पर सवार होकर बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं. बार-बार कोशिश के बावजूद भी वो साइकिल नहीं चला पाती हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा है: "ये सच में लूजर है...कई बार कोशिश के बाद भी नहीं हुआ. पहला दिन साइकिल प्रैक्टिस." मोनालिसा के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी कई फिल्में की हैं. मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं. मोनालिसा (Monalisa) स्टार प्लस के सीरियल 'नजर' में डायन का किरदार निभा चुकी हैं. मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं और शो में उनकी शादी बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से हुई थी. मोनालिसा फिलहाल वो नए टीवी शो 'नमक इस्क का' से धमाल मचा रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: टैरिफ विवाद के बीच एशिया के बड़े Share Market तेजी के साथ खुले | Top News