Bigg Boss 15: मायशा अय्यर और ईशान सहगल हुए रोमांटिक, Photos और Video वायरल

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत होने लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मायशा अय्यर और ईशान सहगल
नई दिल्ली:

बिग बॉस के हर सीजन में एक रोमांटिक जोड़ी उभरकर सामने आती है और दर्शक उन पर खूब प्यार भी लुटाते हैं. अब बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में भी ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है. बीते एपिसोड में देखा गया कि कंटेस्टेंट मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) एक दूसके के करीब आ रहे हैं. दोनों के बीच रोमांस की शुरुआत भी हो चुकी है. वूट सेलेक्ट की ओर से एक वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के संग प्यार भरी बातें कर रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को पसंद आने लगी है.

मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) को वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों घर के किसी एंकात जगह पर एक साथ समय बिता रहे हैं. वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक बातें कर रहे हैं. इस दौरान ईशान सहगल, मायशा अय्यर के प्रति अपनी फीलिंग का इजहार कर रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें दोनों एक ही कंबल शेयर करते भी दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो ने इस बात को दर्शा दिया है कि बिग बॉस 15 में एक और रोमांटिक जोड़ी खुलकर सामने आने वाली है. अब देखना होगा कि दोनों का यह साथ बिग बॉस के घर में उन्हें कितना आगे तक ले जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 के बाद FM Nirmala Sitharaman का Sanjay Pugalia के साथ NDTV पर पहला Exclusive Interview
Topics mentioned in this article